जशपुरनगर : प्राकृतिक आपदा में जनहानि के दो मामलों में 8 लाख रुपए की सहायता राषि स्वीकृत
प्राकृतिक आपदा में जनहानि के दो मामलों में प्रभावित दो परिजन हेतु आरबाीसी 6-4 के तहत् 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राषि स्वीकृत की गई है। जिसके अंतर्गत पानी में डूबने से कुनकुरी तहसील के ग्राम जोरातराई निवासी अनिल मिंज आत्मज ज्वाकिंम मिंज की मृत्यु 18 जुलाई 2021 हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस मृतक के पत्नी श्रीमती गोरेती मिंज हेतु 4 लाख एवं सर्पदंष से कंासाबेल तहसील के ग्राम बिहावल निवासी श्रीमती फुदनी बाई पति रामेष्वर की मृत्यु 16 जून 2018 को हो जाने पर मृतिका के पति रामेष्वर के लिए 4 लाख की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की गई है।