जगदलपुर : मंत्री श्री लखमा ने 07 जरूरतमंद लोगों की मदद हेतु स्वीकृत की 01 लाख 05 हजार रूपए की सहायता राशि

आबकारी, उद्योग एवं बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने स्वेच्छानुदान मद से बस्तर विकासखंड के 07 जरूरतमंद व्यक्तियों को 01 लाख 05 हजार रूपए की चिकित्सा हेतु अनुदान एवं आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को अनुदान सहायता राशि स्वीकृति की है।

बस्तर विकासखंड के ग्राम लामकेर निवासी जयसिंह मौर्य को चिकित्सा हेतु अनुदान राशि 20 हजार रूपए, ग्राम मालगुजारपारा तुरेमोरका निवासी नीलवती को आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को अनुदान राशि 5 हजार रूपए, ग्राम सतलावन्ड निवासी जगन्नाथ सेठिया को चिकित्सा हेतु अनुदान राशि 20 हजार रूपए, ग्राम मांझीपारा टीकरालोहंगा निवासी प्रेमबती मौर्य को चिकित्सा हेतु अनुदान राशि 40 हजार रूपए, ग्राम सुभाषचन्द्र वार्ड क्रमांक-15 निवासी प्रियंका को आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को अनुदान राशि 5 हजार रूपए, ग्राम मांझीपारा टिकरालोहंगा निवासी सोमारू कश्यप को चिकित्सा हेतु अनुदान राशि 10 हजार रूपए और ग्राम बस्तर निवासी धर्मेन्द्र यादव को आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को 5 हजार रूपए की राशि स्वीकृति की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed