बिलासपुर : हरेली पर्व के अवसर पर गौठानों में होगा योगाभ्यास
कोविड-19 से बचाव, रोकथाम तथा आमजनों में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से हरेली अमावस्या के अवसर पर 08 अगस्त 2021 रविवार को सभी गौठानों में प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक 1 घण्टे का विशेष योगाभ्यास सत्र आयोजित किया जायेगा।
संयुक्त संचालक समाज कल्याण विभाग बिलासपुर ने बताया कि गौठानों में योगाभ्यास सत्र कराये जाने के संबंध में अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ आयोग से निर्देश प्राप्त हुए है। इस संबंध में आवश्यक व्यवस्था करने हेतु जिले के सभी ग्राम पंचायतों, स्थानों जहां गौठान है, को निर्देशित किया जा रहा है। योगाभ्यास कराने हेतु स्थानीय ग्राम पंचायत, योग प्रशिक्षकों, विद्यालयीन शिक्षकों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं आदि की सहायता ली जा सकती है। कार्यक्रम से संबंधित फोटोग्राफस छत्तीसगढ़ योग आयोग के ईमेल- बहलवहंलवह/हउंपसण्बवउ में प्रेषित करने कहा गया है।