मासूम बच्चों के सामने उसके पिता की पानी में डूबने से हो गयी मौत
छत्तीसगढ़। धमतरी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। मासूम बच्चों के सामने देखते ही देखते उसके पिता की पानी में डूबकर मौत हो गयी। झकझोर देने वाली ये घटना मेचका थाना क्षेत्र के बोड़रगांव की है। आशाराम सोरी अपने दो छोटे बच्चों को लेकर डैम में नहाने के लिए गया था। डैम में नहाने के लिए उसने अपने दोनों बच्चों को नाव पर बैठा लिया और खुद भी उस पर सवार हो गया। थोड़ी आगे ही नाव बढ़ी थी कि आशाराम ने साथ लाये तेल के बोतल से तेल निकालकर अपने शरीर पर लगाने लगा, लेकिन जैसे ही वो सर में तेल लगाने झुका, अनियंत्रित होकर पानी में गिर गया। नाव से नीचे गिरा आशाराम पानी में छटपटाने लगा, लेकिन दोनों मासूम को तैरना नहीं आता था, लिहाजा पिता को अपनी नजरों के सामने डूबते देखने की बेबसी के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं था। नाव को किसी तरह किनारे लगाकर दोनों बच्चे रोते-बिलखते घर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद दौड़ते-भागते परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे।