कोरबा में तेज रफ्तार ने ले ली दो की जान,बेटे को जिंदगी देते मौत की नींद सोया पिता
कोरबा,कटघोरा।बेटे के लिए दवाई लेने कोरबा जा रहे फुलसर गांव का कोटवार और उसका साथी तानाखार पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए। सामने से तेज रफ्तार से आ रही बस ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। कोटवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कुछ ही देर में साथी ने भी दम तोड़ दिया। दोनों शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा पहुँचाया गया।
पुलिस ने इस पूरे मामले में बताया है कि फुलसर निवासी देवन दास पिता शिवरतन दास (35) कोटवार था। उसके सबसे छोटे बेटे का इलाज कोरबा के अस्पताल में जारी है। इसी सिलसिले में आज वह अपने गांव के ही साथी रोशन सिंह नेटी पिता सुहाग सिंह नेटी (20) के साथ कोरबा जाने के लिए फुलसर से रवाना हुआ था। दोपहर करीब 2:30 तानाखार के आगे लुईसा पेट्रोल पंप के पास कटघोरा से अम्बिकापुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार महिंद्रा बस (सीजी 12 एक्स 0356) के चालक ने लापरवाही पूर्वक बस चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की ही मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर बस सहित फरार हो गया। बहरहाल पुलिस ने सूचना पर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है।