GST पर सीएम भूपेश का मोदी सरकार पर फिर हमला, बघेल ने कसा तंज, कहा- ये गब्बर सिंह टैक्स है भाई

जीएसटी पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने तंज भरे अंदाज में ट्विटर पर लिखा है- केंद्र सरकार ऐसी GST लायी, सिर्फ उनके मित्रों को ही भायी…।

जीएसटी (Goods And Services Tax) पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने तंज भरे अंदाज में ट्विटर पर लिखा है- केंद्र सरकार ऐसी GST लायी, सिर्फ उनके मित्रों को ही भायी…। न जनता के समझ में आई, न उनके खुद समझ में आई…। छोटे व्यवसायों को भी मुसीबत आई, देश की अर्थव्यवस्था भी चरमराई…। देश कह रहा है- ये GST नहीं है, ‘गब्बर सिंह टैक्स’ है भाई…। दरअसल, राज्यों को जीएसटी क्षतिपूर्ति नहीं देने के फैसले पर केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच टकराव की स्थिति बनती रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed