गरियाबंद : नवपदस्थ सीईओ रोक्तिमा यादव ने किया पदभार ग्रहण
आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत के वर्तमान सीईओ श्री संदीप अग्रवाल को भावभीनी विदाई दी गई एवं नव आगंतुक जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव का स्वागत किया गया। कलेक्टर नम्रता गांधी ने पुष्प गुच्छ देकर सीईओ को भविष्य की जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दी एवं नए जिला पंचायत सीईओ का स्वागत किया। कलेक्टर एवं अधिकारियों ने श्री संदीप अग्रवाल के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। ज्ञात है कि श्री अग्रवाल जिला पंचायत कबीरधाम में सीईओ के पद पर पदस्थ हुए हैं। वहीं रोक्तिमा यादव ने जिले में टीम भावना के साथ कार्य करने की बात कही। उन्होंने गरियाबंद में अपने पूर्व अनुभव भी साझा किए। श्रीमती यादव ने कल ही पदभार ग्रहण किया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर जे.आर चौरसिया, एस.डी.एम श्री विश्वदीप सहित जिला अधिकारी मौजूद थे।