गरियाबंद : राष्ट्रीय मतदाता दिवस : प्रत्येक मतदाता को अपने वोट का उपयोग अवश्य करना चाहिए – संभागायुक्त श्री कावरे
नये मतदाताओं को इपिक कार्ड, बी.एल.ओ एवं नोडल प्राध्यापक को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र एवं चेक देकर किया गया सम्मानित
राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई
जिले में 18 से 19 वर्ष के 9079 नये मतदाता
गरियाबंद 25 जनवरी 2025
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में इस वर्ष भी 25 जनवरी को 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य इस समारोह के द्वारा 17-18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले लोगों में पंजीयन हेतु जागरूकता पैदा करना है। उक्त कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तर पर वन विभाग के ऑक्शन हॉल में आज दोपहर 11 बजे से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागायुक्त श्री महादेव कावरे, अध्यक्षता कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक श्री निखिल राखेचा मौजूद थे। कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री राजीव कुमार का संदेश का प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने मतदाता दिवस और मतदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही संभागायुक्त श्री महादेव कावरे तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक कुमार अग्रवाल ने मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर 07 नये मतदाताओं को इपिक कार्ड वितरण किया गया। दो बी.एल.ओ को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र एवं चेक देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संभागायुक्त श्री कावरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि कहा की आपका हर एक वोट कीमती है, हर मतदाता को अपने वोट का उपयोग निष्पक्ष तौर पर अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग एक संवैधानिक संस्था है। देश में प्रजातांत्रिक व्यवस्था यहां की खूबसूरती है। यहां हर व्यक्ति को अपने जनप्रतिनिधि का चुनाव करने का अधिकार होता है। उन्होंने यह भी बताया कि मताधिकार एक विधिक अधिकार है। प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी के दिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है जिसका का उद्देश्य नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करना है। इसके अलावा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जरिए देश के प्रत्येक नागरिकों को निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है। उन्होंने कहा कि मतदाता अपने मत का प्रयोग जरूर करें। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य है। इसलिए वे साफ सुथरी छवि वाले और धर्म जाति, संप्रदाय से ऊपर उठकर जनप्रतिनिधि का चुनाव अवश्य करें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक कुमार अग्रवाल ने कहा कि जागरूक मतदाता से ही जागरूक देश का निर्माण होता है। सरकार बनाने की प्रक्रिया में निर्वाचन की प्रक्रिया पहला चरण है। चुनाव में सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। प्रायः यह देखने में आया है कि कई मतदाता एक वोट के महत्व को दरकिनार करते हुए मतदान से खुद को वंचित रखते हैं। जबकि निर्वाचन प्रक्रिया में एक वोट का भी महत्व है। जिले के मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए जागो कार्यक्रम के तहत विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन में नवयुवाओं और आम मतदाताओं को मतदान में शत् प्रतिशत भागीदारी करने को कहा। उन्होंने नये मतदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग विवेक से करने कहा।
पुलिस अधीक्षक श्री निखिल राखेचा ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में प्रत्येक मतदाता को शामिल होना चाहिए। लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रत्येक वोट का महत्व है। एक बेहतर नागरिक के रूप में कर्तव्य व अधिकार को सही परिपेक्ष्य में समझना आवश्यक है, इससे लोकतंत्र की नींव मजबूत होती है। उन्होंने सभी नागरिकों को संविधान के बारे में जानकारी रखने का आग्रह किया, साथ ही कहा कि आपका मत अमूल्य है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश सिंह राजपूत ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के बारे में जानकारी दी तथा एसडीएम श्रीमती ऋषा ठाकुर ने आभार व्यक्त किया।
उत्कृष्ट कार्य के लिए नोडल प्राध्यापक श्री प्रेमानंद महिलांग को चेक एवं प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया। महाविद्यालय स्तर पर चित्रकला, निबंध, भाषण एवं रंगोली प्रतियोगिता में तीन-तीन विजेताओं को सम्मानित किया गया। निर्वाचन प्रक्रिया केे तहत मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 18 से 19 वर्ष के 9079 नये मतदाता के नाम जोड़े गये हैं तथा 4500 मतदाता 80 वर्ष से अधिक हैं। जिले में अब कुल 4 लाख 68 हजार 331 मतदाता मे से जिसमें राजिम विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 35 हजार 159 एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 33 हजार 172 मतदाता है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जी.आर. मरकाम सहित मीडियाकर्मी, अधिकारी-कर्मचारी, स्वसहाता समूह की महिलाएं, बीएलओ, महाविद्यालयीन एवं स्कूल के विद्यार्थीगण उपस्थित थे।