गरियाबंद : मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं शल्य प्रसव पुनः प्रारंभ
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत जिला चिकित्सालय गरियाबंद में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं शल्य प्रसव प्रारंभ कर दिया गया है। कोविड-19 महामारी के दौरान संक्रमण के खतरे को देखते हुए ऑपरेशन को बंद किया गया था। वर्तमान में कोविड-19 के गाइडलाईन का कड़ाई से पालन करते हुए मोतियाबिंद ऑपरेशन किये जा रहे हैं। जिला चिकित्सालय मेें इस वर्ष जनवरी से मार्च तक कुल 64 मोतियाबिंद के मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया था। कोविड-19 के दूसरी लहर के बाद पिछले माह जुलाई से पुनः मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं शल्य प्रसव प्रारंभ किया गया है तथा जुलाई-अगस्त में अब तक 32 मोतियाबिंद एवं 4 शल्य प्रसव के मरीजों का सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया जा चुका है।
सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को पंजीकृत रोगियों को भर्ती कर प्रत्येक बुधवार ऑपरेशन किया जा रहा है। ऑपरेशन के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.आर.नवरत्न ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत हितग्राहियों का निःशुल्क ऑपरेशन किया जा रहा है। जिलेे के सभी दोनों ऑखों के मोतियाबिंद मरीजोें का मोतियाबिंद ऑपरेशन कर जिले को मोतियाबिंद दृष्टिहीनता मुक्त जिला बनाने की योजना पर काम चल रहा है।