गरियाबंद : वार्षिक योजना तैयार करने विकासखण्ड स्तरीय कार्यशाला
गरियाबंद जिला का सतत् विकास आधारित विकेन्द्रीकृत जिला वार्षिक योजना वर्ष 2022-23 तैयार किये जाने के संबंध में ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 05 से 13 अगस्त तक किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 05 अगस्त को उक्त कार्यशाला का आयोजन जनपद पंचायत देवभोग में किया गया। इसी प्रकार 07 अगस्त को जनपद पंचायत छुरा, 11 अगस्त को जनपद पंचायत गरियाबंद, 12 अगस्त को जनपद पंचायत मैनपुर और 13 अगस्त को जनपद पंचायत फिंगेश्वर में कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर के निर्देशन पर विकासखण्ड स्तर पर क्षेत्रकवार संयोजक दल का गठन किया गया है। संयोजक दल संबंधित विकासखण्ड के ग्राम सभा से अनुमोदित मांगों का निर्धारित प्रपत्र में क्षेत्रकवार संकलन करेंगे। उक्त संकलित डाटा का डाटा एन्ट्री जनपद स्तर पर किया जायेगा। जिनका सूचीबद्ध एवं क्षेत्रकवार संकलन कर जनपद पंचायत के अध्यक्ष और सीईओ द्वारा अनुमोदित प्रति संबंधित ग्राम पंचायत को एवं संकलित प्रति की होर्ड एवं सॉफ्ट कापी उप संचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय को 30 अगस्त 2021 तक प्रेषित किया जायेगा।