गरियाबंद : मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना अंतर्गत ऋण हेतु आवेदन आमंत्रित
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र गरियाबंद द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत वर्ष 2021-22 हेतु आवेदकों से 31 दिसम्बर 2021 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। मुख्यमंत्री युवा स्व रोजगार योजना छत्तीसगढ़ शासन का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। जिसके तहत पात्र हितग्राहियों को सेवा, व्यवसाय एवं उद्योग इकाई के स्थापना हेतु राष्ट्रीयकृत बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाता है। जिसके तहत व्यवसाय इकाई हेतु 2 लाख रूपये एवं सेवा इकाई हेतु अधिकतम राशि 10 लाख रूपये तथा उद्योग इकाई 25 लाख रूपये तक ऋण मुहैया कराया जाता है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक से मिली जानकारी अनुसार इच्छुक आवेदक जो कम से कम आठवीं उत्तीर्ण हो तथा गरियाबंद जिले के निवासी है वे आवेदन के साथ सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, ग्राम पंचायत/नगर पंचायत का जनसंख्या एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र (जहां उद्यम स्थापित करना चाहते है), भूमि/भवन हेतु दस्तावेज, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, पासपोर्ट साईज फोटो, शासकीय योजना के अंतर्गत अनुदान न लिये जाने एवं परिवार की वार्षिक आय के संबंध में शपथ पत्र, पहचान पत्र आधार कार्ड/पेनकार्ड/निर्वाचन पहचान पत्र/राशन कार्ड तथा अन्य आवश्यक दस्तावेजों को दो प्रतियों में संयुक्त जिला कार्यालय स्थित जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कक्ष क्रमांक-92 पर कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं।