गरियाबंद : प्राकृतिक आपदा के चार प्रकरणों में 16 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत
प्राकृतिक आपदा से मृत्यु के चार प्रकरणों में मृतक के परिजनों को कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर द्वारा 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। राजिम तहसील के ग्राम पितईबंद निवासी 31 वर्षीय यादराम देवांगन की 9 मार्च 2021 को अग्नि दुर्घटना से मृत्यु हो जाने के कारण मृतक के निकटतम परिजन उनकी पत्नि नीतू बाई देवांगन को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह ग्राम रक्शा निवासी 61 वर्षीय जहुर राम कमार की 28 जून 2021 को सर्पदंश से मृत्यु हो जाने के कारण मृतक के निकटतम परिजन उनके पुत्र राकेश कमार को 4 लाख रूपये, ग्राम बासीन निवासी 06 वर्ष जान्हवी पटेल की 08 जुलाई 2021 को तालाब के पानी में डुबने मृत्यु हो जाने के कारण मृतिका की निकटतम परिजन उनके पिता कोमलराम पटेल को 4 लाख रूपये तथा ग्राम जोगीडीपा निवासी 15 वर्षीय ममता ध्रुव की 17 जुलाई 2021 को सर्पदंश से मृत्यु हो जाने के कारण मृतिका की निकटतम परिजन उनके पिता खेमूलाल ध्रुव को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की गई है।