सक्ती : 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के फाइनल रिहर्सल का हुआ आयोजन
कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह के फाइनल रिहर्सल का किया निरीक्षण
गणतंत्र दिवस पर विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले जिला मुख्यालय में करेंगें ध्वजारोहण
सक्ती, 25 जनवरी 2025
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सक्ती जिले के कलेक्ट्रेट परिसर के निकट स्थित कॉलेज ग्राउंड में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह की तैयारी के अंतिम रिहर्सल का निरीक्षण आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा किया गया। रिहर्सल के दौरान मुख्य अतिथि बने डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार ने ध्वजारोहण किया। फाइनल रिहर्सल में मुख्य अतिथि का आगमन, स्वागत, ध्वजारोहण, परेड सलामी, मार्च पास्ट, मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमांडरों से परिचय आदि का रिहर्सल किया गया। उल्लेखनीय है कि विधानसभा क्षेत्र मुंगेली विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि होंगें तथा ध्वजारोहण करेंगें।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने कार्यक्रमों के रिहर्सल का अवलोकन करने के बाद संबंधित अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामय प्रस्तुति के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने व्यवस्थित बैठक व्यवस्था, झांकी प्रदर्शन, साउंड सिस्टम, बेरिकेटिंग, पेयजल, विद्युत व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन (भा.प्र.से.), अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के एस पैकरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव, एस डी एम सक्ती श्री अरुण सोम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन के चंद्रा, जिला खेल अधिकारी श्री हरी पटेल सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।