धमतरी : मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण एक सितम्बर से बड़ौदा आरसेटी में इच्छुकों से 31 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित
बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान धमतरी में आगामी एक सितंबर से मशरूम उत्पादन का निःशुल्क एवं आवासीय सुविधायुक्त प्रशिक्षण शुरू हो रहा है। प्रशिक्षण के लिए 35 सीटें आरक्षित हैं। इसके लिए 18 से 45 वर्ष तक की आयु वर्ग के इच्छुक ग्रामीण बेरोजगार हितग्राहियों से 31 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। निदेशक, बड़ौदा आरसेटी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान आयस्टर मशरूम उत्पादन विधि, मशरूम के प्रकार, पैरा-कुट्टी उपचार विधि, बैग तैयार करना, मशरूम स्पान (बीज) की जानकारी, फसल प्रबंधन, पैकिंग एवं विक्रय मशरूम उत्पादन के लिए खेत/स्थान की तैयारी इत्यादि की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण के इच्छुक हितग्राही शैक्षणिक प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकॉपी, चार पासपोर्ट फोटो के साथ कंपोजिट भवन के पीछे स्थित निदेशक, बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार विकास संस्थान से सम्पर्क कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 88395-54241 और 97559-17024 पर सम्पर्क किया जा सकता है।