धमतरी : तीन को आर्थिक सहायता स्वीकृत
तीन अलग-अलग प्रकरणों में मृत व्यक्तियों के परिजनों को कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आर्थिक सहायता राशि आरबीसी 6-4 के तहत स्वीकृत की है। मगरलोड तहसील के ग्राम मड़ेली निवासी श्री संतराम कमार की मृत्यु होने पर उनकी माता श्रीमती रामबाई को, नगरी तहसील के ग्राम आमगांव के श्री जगदेव मरकाम की मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती ज्योति मरकाम को तथा ग्राम मुकुंदपुर घोटुपारा के श्री सौरभ मरकाम की मृत्यु होने पर उनके पिता श्री सोमदेव मरकाम को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। उक्त तीनों मृतकों की मृत्यु पानी में डूबने से हुई थी, जिनके प्रकरणों की जांच संबंधित अनुविभागीय अधिकारी की सहमति की उपरांत कलेक्टर द्वारा स्वीकृत की गई है।