धमतरी : आयुक्त सह संचालक पंचायत श्री अविनाश चम्पावत पहुंचे चर्रा
आयुक्त सह संचालक, पंचायत संचालनालय, श्री अविनाश चम्पावत ने आज कुरूद के ग्राम चर्रा का आकस्मिक दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने पंचायत मद और 14 वें वित्त के अभिसरण से बनाए गए पंचायत भवन का मुआयना किया। मौके पर मौजूद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती प्रियंका महोबिया ने बताया कि 18 लाख रूपए की लागत से यह भवन तैयार किया गया है। इसमें बैठक हॉल, सपरंच-सचिव कक्ष, सुरक्षा एवं निगरानी के लिए सीसी टीवी कैमरा लगाया गया है। पंचायत भवन में व्यवस्थाओं इत्यादि को देख आयुक्त श्री चम्पावत ने संतोष जताया। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं तथा प्रशिक्षण इत्यादि के बारे में भी जानकारी ली। बताया गया कि पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण मिल चुका है। इस अवसर पर आयुक्त ने 15 वें वित्त से निर्मित अन्य कार्यों का भी निरीक्षण किया। मौके पर पंचायत विभाग का मैदानी अमला मौजूद रहा।