धमतरी : दावा-आपत्ति 13 अगस्त तक आमंत्रित जिला खनिज न्यास संस्थान में
जिला खनिज न्यास संस्थान धमतरी में स्वीकृत विकास सहायक और लेखापाल के संविदा पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। मिले आवेदनों पर पात्र-अपात्र की सूची कलेक्टोरेट के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। साथ ही सूची धमतरी जिले की वेबसाईट ीजजचेरूध्ध्कींउजंतपण्हवअण्पद पर अपलोड की गई है। जारी सूची पर यदि किसी को आपत्ति हो तो, वह आगामी 13 अगस्त की शाम पांच बजे तक कलेक्टोरेट स्थित कक्ष क्रमांक 29 में दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।