धमतरी : शिशु संरक्षण माह का आयोजन आज से 28 सितम्बर तक

छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शिशु संरक्षण माह का आयोजन आज से 28 सितम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत जिले में स्थित सभी स्वास्थ्य केंद्रों में स्थानीय जनप्रतिनिधि अथवा स्थानीय प्रभावशाली व्यक्तियों के द्वारा नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन ए का घोल पिलाया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के. तुर्रे ने बताया कि जिले के ग्राम, मजरा, टोला, स्लम, झुग्गी बस्ती आदि स्थानों को चिन्हांकित कर सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार कर 9 माह से 5 वर्ष के सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक, नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों का टीकाकरण के साथ गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को आयरन फोलिक एसिड की गोली, जरूरी स्वास्थ्य परामर्श दिया जायेगा, साथ ही कुपोषित बच्चों की पहचान कर पोषण पुनर्वास केन्द्र भेजने की सलाह दी जायेगी। उन्होंने बताया कि विटामिन ए की कमी से बच्चों में रतौंधी, त्वचा का रुखापन, रोग प्रतिरोधी क्षमता में कमी हो जाती है। विटामिन ए बच्चों में बार-बार होने वाले डायरिया से भी बचाता है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बिरेन्द्र साहू ने बताया कि जिला के चारों ब्लॉक एवं धमतरी शहर में कुल 54 हजार 230 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी तथा यह कार्य लगभग 5 हजार गर्भवती माताओं की जांच, टीका, स्वास्थ्य परामर्श दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सूक्ष्म कार्ययोजना के तहत निर्धारित तिथि अनुसार गांव के उप स्वास्थ्य केन्द्र या आंगनबाड़ी केन्द्र या पंचायत भवन में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें 1100 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 1 हजार 795 मितानिनें सहयोग करेंगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जनप्रतिनिधि एवं जनसामान्य को अपील की है कि शिशु संरक्षण माह के दौरान अपने व आसपास के बच्चों को स्थल तक ले जाने में सहयोग व प्रेरित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed