धमतरी : जिले में 18 साल से अधिक आयु के 101 प्रतिशत लोगों को पहला और 66 प्रतिशत को लगा वैक्सीन का दूसरा डोज
जिले में 18 साल से अधिक उम्र के पांच लाख 79 हजार 971 के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक पांच लाख 91 हजार 171 लोग, याने कि 101% को कोविड 19 का पहले डोज का टीका लग चुका है। इनमें 45 से 59 साल तक की आयु के एक लाख 28 हजार 998 लक्ष्य के विरूद्ध एक लाख 54 हजार 681 (120%), 60 साल से अधिक आयु के 76 हजार 338 के विरूद्ध 86 हजार 445 (113%), 18 से 44 वर्ष के तीन लाख 74 हजार 635 में से तीन लाख 35 हजार 879 (90%) लोगों को पहले डोज का टीका लगा है। साथ ही सात हजार 332 हेल्थ केयर वर्कर और छः हजार 834 फं्रट लाइन वर्कर्स को कोविड का पहला डोज लगाया जा चुका है।
इसी तरह इन वर्गाें के तीन लाख 80 हजार 10 (66%) लोगों ने टीके का दूसरा डोज लगवा लिया है। इनमें 45 से 59 साल के एक लाख पांच हजार 898 (82%), 60 साल से अधिक आयु के 55 हजार 359 (73%) और 18 से 44 साल तक की आयु के दो लाख सात हजार 950 (56%) सम्मिलित हैं। इसके साथ ही पांच हजार 679 हेल्थ केयर वर्कर्स और पांच हजार 124 फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोविड 19 का दूसरा डोज लगाया जा चुका है।