दंतेवाड़ा : नेशनल लोक अदालत दिनांक 11 सितम्बर को

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के आदेशानुसार दिनांक 11 सितंबर 2021 को द्वितीय शनिवार सार्वजनिक अवकाश के दिन नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। उक्त लोक अदालत में राजीनामा योग्य मामले, मोटर दुर्घटना दावा एवं पारिवारिक विवादों से संबंधित मामले, चेक अनादृत वाले मामलें, धनवसूली वाले याद प्री-लिटिगेशन के मामले एवं न्यायालय में राजीनामा योग्य सभी पेंडिंग मामलें रखे जायेंगे। यह लोक अदालत वर्चुअल/विडियो कान्फ्रेंसिंग एवं भौतिक रूप से भी स्वतः उपस्थित होकर राजीनामा किए जा सकेगें। उक्त नेशनल लोक अदालत के संबंध में उसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विनोद देवांगन, के निर्देश पर 27 अगस्त 2021 शुक्रवार को दत्तेवाड़ा के न्यायालय परिसर मध्यस्थता कक्ष में दोपहर 02.00 बजे बैठक आयोजित कीगई थी।

जिसमें सभी न्यायिक अधिकारीगण, सचिव, सभी अधिवक्तागण, बैंक एवं बीमा कंपनी के शाखा प्रबंधक तथा विद्युत विभाग के अधिकारी/प्रतिनिधि तथा जगदलपुर से भी अधिवक्तागण उपस्थित हुए थे। माननीय जिला न्यायाधीश द्वारा सभी से सामान्जस्य स्थापित कर अधिक से अधिक प्रकरण लोक अदालत में रखकर प्री-सिटिंग कर निराकृत करने का निर्देश दिया गया है और लोगों को राजीनामा हेतु प्रेरित करने को कहा गया है। उक्त लोक अदालत में अधिक अधिक प्रकरणों का राजीनामा के माध्यम से न्यायालय में लंबित लगभग 192 प्रकरणों को राजीनामा के माध्यम से निराकृत किए जाने हेतु चिन्हांकित किया गया एवं 08 खंडपीठ का गठन कर प्रस्तावित लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु चर्चा की गई है। बैठक सफल रहा है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दंतेवाड़ा तथा तालुका विधिक सेवा समिति/व्यवहार न्यायालय सुकमा, बीजापुर, बचेली, कोटा के न्यायाधीश/अध्यक्ष एवं कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दंतेवाड़ा का संपर्क 07856-252534 ई-मेल आई डी disa-dantewada@gmail-com से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed