दंतेवाड़ा : आं.बा. कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों की नियुक्ति आवेदन आमंत्रित
एकीकृत बाल विकास परियोजना बचेली अंतर्गत निम्नलिखित नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत बचेली वार्ड क. 01-5, बचेली वार्ड क्र. 01-5, बचेली वार्ड क्र. 02-2, बचेली वार्ड क. 05, बचेली वार्ड क. 08-2, बचेली नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, बचेली वार्ड क. 16-2, बचेली वार्ड क. 17-2, बचेली वार्ड क.18, चालकीपारा बचेली, महारापारा बचेली, कुम्हारपारा बचेली आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पद की पूर्ति किया जाना है।
अतः नगरपालिका क्षेत्र बचेली के वार्ड क्रमांक की सभी पात्र आवेदिकाएं 25 अगस्त से 08 सितम्बर 2021 तक बंद लिफाफा डाक से या स्वयं उपस्थित होकर परियोजना कार्यालय बचेली में कार्यालयीन समय 10%30 से 5.30 बजे तक आवेदन निर्धारित दस्तावेजों साथ जमा कर सकते हैं।