छत्तीसगढ़ से राहतभरी खबर: कम हो रहे कोरोना मरीज, संक्रमण दर 0.2%
छत्तीसगढ़ लगातार कोरोना पीडि़त मरीजों की संख्या घट रही है। इससे कोरोना संक्रमण की दर भी घटकर 0.2 प्रतिशत रह गई है। यह खबर राज्य के लोगों को राहत देने वाली है। 15 अगस्त देर रात स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 49 कोविड मरीज मिले हैं। ये नतीजे प्रदेश भर से कलेक्ट हुए 17 हजार 530 सैंपलों की जांच के बाद सामने आए हैं। अब इस वजह से प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट भी घट गई है। वहीं 114 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, जबकि कांकेर में एक व्यक्ति की मौत की खबर है।
इस वक्त राज्य में 1295 एक्टिव मरीज हैं। 15 अगस्त को हुई 1 मौत के साथ अब तक राज्य में 13 हजार 547 कोविड संक्रमितों की मौत हो चुकी है। दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कवर्धा समेत कुल 12 जिलों में एक भी कोविड मरीज नहीं मिला।