उत्तर बस्तर कांकेर : आयुष्मान वय वंदना योजना का लाभ दिलाने जिले के सभी पात्र हितग्राहियों का करें पंजीयन- कलेक्टर

समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने पूर्ण हो चुके कामों का यूसी-सीसी जारी करने के दिए निर्देश

उत्तर बस्तर कांकेर, 07 जनवरी 2025

कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्हांने केन्द्र सरकार की आयुष्मान वय वंदना योजना का लाभ जिले के सभी पात्र हितग्राहियों को दिलाने के लिए आवश्यक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना के तहत 70 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी एपीएल एवं बीपीएल दोनों श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों को पांच लाख रूपए तक का निःशुल्क उपचार किया जाएगा। इसके लिए अभियानपूर्वक वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। बैठक में कलेक्टर ने पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों का उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं पूर्णता प्रमाण पत्र शीघ्रता से जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सुबह 10.30 बजे से आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विभागवार एवं योजनावार लंबित प्रकरणों के निराकरण की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने नियद नेल्लानार योजना के तहत किए गए कार्यों की पोर्टल में एन्ट्री के लिए तकनीकी एवं व्यावहारिक दिक्कतों को दूर करने के लिए परस्पर समन्वय स्थापित करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही चयनित ग्रामों में सड़क निर्माण कार्य, पेयजल, आवास निर्माण आदि मूलभूत सुविधाएं समय-सीमा में मुहैया कराने के निर्देश कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी जनपद सीईओ को लगातार फॉलोअप लेते हुए स्वीकृत आवासों को जल्द से जल्द तैयार कराने पर जोर दिया। बैठक में कलेक्टर ने मनरेगा, सामाजिक अंकेक्षण, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सामुदायिक शौचालय सहित पुल-पुलियों एवं सड़क निर्माण की प्रगति की जानकारी लेते हुए गुणवत्ता के साथ सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी तरह जिले में धान खरीदी की समीक्षा करते हुए धान के उठाव में तेजी लाने तथा आवश्यकतानुसार डीओ-टीओ जारी करने के लिए खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया।

गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
समय-सीमा बैठक के उपरांत कलेक्टर श्री क्षीरसागर एवं एसपी श्री इंदिरा कल्याण एलेसेला ने आगामी 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने गणतंत्र दिवस के सफल एवं गरिमामयी आयोजन के लिए कार्य विभाजन करते हुए अधिकारियों को पृथक्-पृथक् दायित्व सौंपने के निर्देश अपर कलेक्टर श्री एस. अहिरवार को दिए। साथ ही सभी अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्व पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर डीएफओ श्री हेमचंद पहारे, जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मंडावी, अपर कलेक्टर श्री बीएस उइके एवं श्री जितेन्द्र कुर्रे सहित सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी और विभिन्न विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed