जारी हुआ CGPSC मेंस परीक्षा 2019 का रिजल्ट, यहां देखें परिणाम

रायपुर|छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने मेंस परीक्षा 2019 का परिणाम जारी कर दिया है। जारी परिणाम के अनुसार 732 परीक्षार्थियों ने इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई किया है। बता दें कि सीजीपीएससी ने 242 पोस्ट के लिए परीक्षा आयोजित की थी। मेंस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों का 2 से 17 सितंबर तक इंटरव्यू होगा।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि राज्य सेवा परीक्षा के लिए नवम्बर-दिसम्बर 2019 में विज्ञापन जारी हुआ था। 18 सेवाओं के लिए 242 पदों पर भर्ती होना है। इसकी प्रारंभिक परीक्षा में 3 हजार 804 लोग पास हुए। अब लिखित परीक्षा के मूल्यांकन के बाद इनमें से 732 लोगों को साक्षात्कार के लिए चिन्हित किया गया है। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर भी जारी किए गए हैं। अब इन 732 लोगों के साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू होगी। आयोग ने बताया है कि साक्षात्कार 2 सितम्बर से शुरू होंगे। उसके पहले मुख्य परीक्षा में पास हुए लोगों को कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। आयोग ने मुख्य परीक्षा में पास हुए लोगों को अगली सूचनाओं के लिए आयोग की वेबसाइट http://www.psc.cg.gov.in/ देखते रहने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed