बिलासपुर : कृषि मास मीडिया की बैठक संपन्न
कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 23 अगस्त 2021 को संभागीय संयुक्त संचालक कृषि, बिलासपुर कार्यालय में गूगल मीट के माध्यम से आॅनलाईन दोपहर 12 बजे संपन्न हुआ। इस बैठक में सितम्बर 2021 में आकाशवाणी केन्द्र बिलासपुर के माध्यम से किसानवाणी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसारण होने वाले विषय एवं वार्ताकार तय किये गये।
आकाशवाणी बिलासपुर से माह सितम्बर में पशुपालक से भंेट, सफल कृषक से भंेट, ग्राम सभा, मत्स्य पालक से भेंट, सब्जी उत्पादक से भेंट, महिला सफल कृषक से भेंट, मुर्गी एवं बकरी पालक से भेंट आदि से संबंधित विषयों का प्रसारण किया जाएगा। प्रसारण का समय रात्रि 7.30 बजे से 8 बजे तक होगा।