बीजापुर : दण्डाधिकारी जांच में अभिकथन हेतु उपस्थित होने की सूचना
जिले के थाना तर्रेम अन्तर्गत पूर्वती एवं पेद्दागेलूर के जंगल में पुलिस बल एवं नक्सलियों के मध्य हुई मुठभेड़ घटना की दण्डाधिकारी जांच के आदेश दिए गए हैं। उक्त घटना में मृत व्यक्तियों के परिजन नुप्पो कुम्मे पति स्वर्गीय नुप्पो नंदा एवं नुप्पो भीमेे पति स्वर्गीय नुप्पो मड़काम निवासी पूर्वती तुमनपारा थाना जगरगुंडा सुकमा को न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी भोपालपटनम मुख्यालय कलेक्टोरेट बीजापुर के समक्ष अभिकथन हेतु 15 दिसम्बर 2021 को उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।