बेमेतरा : वन नेशन वन राशनकार्ड योजना के क्रियान्वयन हेतु जिले के 27 शहरी शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालकों को ई-पीओएस मशीन प्रदाय
राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा वन नेशन वन राशनकार्ड योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य के नगरीय निकायों को एकीकृत करने की योजना आगामी माहो ंमें फलीभूत किया जाना है। जिसके अंतर्गत बेमेतरा जिले के बेमेतरा, बेरला, नवागढ़, मारो, साजा, देवकर, परपोड़ी एवं थानखम्हरिया सभी निकायों को जोड़े जाने हेतु शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालकों को ईपीओएस (इलेक्ट्रानिक पाइंट आॅफ सेल) मशीन प्रदाय किया गया है। खाद्य अधिकारी राजेश कुमार जायसवाल ने बताया कि इस मशीन में राशनकार्डधारी परिवार के सभी सदस्यों को आधार से संलग्न है जिसमें हितग्राही की वैधता उसकी उंगलियों से एवं आंखो से जांचने की सुविधा एक साथ है, जिसमें नेटवर्क कवरेज एवं एरिया की कोई समस्या नही रहेगी। हितग्राही परिवार को राशन लेने में बहुत अधिक आसानी होगी पहले नेटवर्क समस्या के कारण जो इंतजार करना पड़ता था उससे आसानी होगी। जिले के 08 नगरीय निकायो के कुल 126 वार्डो के लिए संचालित 27 शा. उ. मू. दुकानों में संलग्न 20,465 राशनकार्डो में जुड़े 75,280 सदस्यों को राशन लेने की सुविधा स्वयं के दुकान के अतिरिक्त जिले के किसी भी शहरी दुकान के साथ राज्य के किसी भी शहरी राशन दुकान में शासन द्वारा निर्धारित रियायती दर पर राशन प्राप्त करने की सुविधा प्राप्त होगी।