बेमेतरा : ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना-01 सितम्बर से शुरू होगा पंजीयन

कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान की अध्यक्षता मे आज ‘‘सवेरे 11 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’’ की जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के भूमिहीन कृषि मजदूर के आर्थिक उत्थान के लिए शुरू होने वाली राज्य शासन की प्राथमिकता वाली इस योजना के क्रियान्वयन की तैयारियों के संबंध मे जानकारी ली।

योजना के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा पंजीकृत भूमिहीन कृषि मजदूरों को सलाना 06 हजार रूपए की राशि अनुदान सहायता के रूप में दी जाएगी। जिलाधीश ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए की गांव मे कोटवार के जरिए मुनादी कराकर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। जिससे अधिक से अधिक पात्र हिग्राहियों को शासन की इस महती योजना का लाभ मिल सके। कम्प्यूटर आधारित प्रस्तुतिकरण के जरिए योजना के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया।  
       

  बैठक में बताया गया कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत लाभ प्राप्त करने हेतु इच्छुक ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों के मुखिया को निर्धारित समयवधि मे राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के पोर्टल rggbkmny.cg.nic.in मे पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पोर्टल मे पजीयन का कार्य 01 सितम्बर से 30 नवम्बर 2021 तक किया जायेगा। पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज-आधार कार्ड, बैंक पासबूक के छाया प्रति के साथ आवेदन सचिव, ग्राम पंचायत के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। आवेदन मे यथा संभव मोबाईल नम्बर का भी उल्लेख किया जाना होगा। हितग्राही परिवार आवेदन की पावती ग्राम पंचायत सचिव से प्राप्त कर सकेगा।

    

  कलेक्टर श्री भोसकर ने इस योजना के तहत पात्र ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूरो के पंजीयन के संबंध में व्यापक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उन्होने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। उन्होने पात्र भूमिहीन कृषि मजदूरों का पंजीयन एवं आवेदन पत्र संकलन के लिए ग्रामवार रोस्टर बनाने के निर्देश दिये। उन्होने भू-धारी परिवारों की पहचान स्पष्ट हो सके।

इसके लिए प्रत्येंक ग्राम पंचायत में भूईया रिकॉर्ड के आधार पर ग्रामवार, बी-1 तथा खसरा की प्रतिलिपि चस्पा करने की भी बात कहीं। इसके अलावा कलेक्टर ने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओ गौठान, गोधन न्याय योजना, के क्रियान्वयन तथा विभागीय कार्यो की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक मे जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेमेतरा श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, नवागढ़ श्री विश्वास राव मस्के, साजा श्रीमती रश्मि ठाकुर, बेरला श्री संदीप ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती हीरा गवर्ना, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी (एनआईसी) श्री रोहित कुमार चन्द्रवंशी, उप संचालक कृषि महादेव मानकर, श्रम अधिकारी एन के साहू, लीड बैंक मैनेजर संतोष आयाम, सभी चार जनपद पंचायत के सीईओ एवं तहसीलदार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed