बलरामपुर : विशेष पिछड़ी जनजातियों में सामाजिक जागरूकता पैदा करने अनुभाग स्तरीय समिति गठित
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कुसमी, शंकरगढ़, राजपुर व बलरामपुर में पहाड़ी कोरवा विशेष पिछड़ी जनजाति तथा रामचन्द्रपुर एवं वाड्रफनगर विकासखण्ड में पण्डो विशेष पिछड़ी जनजाति निवासरत हैं। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं का लाभ विशेष जनजाति को दिलाने, समाज की मुख्य धारा में लाने व आधार स्तर पर योजनाएं संबंधित मांग, शिकायत व समस्या के निराकरण करने के उद्देश्य से संबल कार्यक्रम के तहत् विशेष पिछड़ी जनजाति समाज के स्वेच्छा से सेवा देने वाले व्यक्तियों को सम्मिलित करते हुए जिले के सभी अनुभागों में अनुभाग स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
सभी विकासखण्ड हेतु गठित अनुविभाग स्तरीय समिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, मण्डल संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग तथा समाज के प्रतिष्ठित दो एवं तीन सदस्यों को समिति में शामिल किया गया है। अनुभाग स्तरीय समिति में सम्मिलित विशेष पिछड़ी जनजाति के सदस्य अनुभाग के पिछड़ी जनजाति के मांग, समस्या व शिकायत से समिति को अवगत करायेंगे। मण्डल संयोजक व्यक्ति द्वारा प्रस्तुत मांग, समस्या व शिकायत को पंजी में पंजीबद्ध कर निराकरण हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को प्रस्तुत करेंगे। इसी प्रकार समिति द्वारा माह में कम से कम दो बार विशेष पिछड़ी जनजाति गांव में कैम्प आयोजित कर समस्या का निराकरण करेंगे तथा विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर चिकित्सकीय इलाज करेंगे। समिति के शेष सदस्यों द्वारा समाज में व्याप्त भ्रांतियों, कुप्रथाओं पर चर्चा करेंगे व जनजागरूकता का कार्य करेंगे।