बलरामपुर : कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक

संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने विभिन्न विभागों में लंबित प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से लंबित प्रकरणों को समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिये।
   

   बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों में लंबित हाई कोर्ट, सिविल कोर्ट, जन शिकायत पोर्टल, मुख्यमंत्री जनचौपाल में तीन माह से ऊपर सभी लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। कलेक्टर ने भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों, जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल-जल कनेक्शन की अद्यतन स्थिति, आंगनबाड़ी केन्द्रों, शालाओं, स्वास्थ्य केन्द्रांे, छात्रावास-आश्रमों, पंचायत भवनों में रैनिंग वाटर की स्थिति, जिले में बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड की जानकारी, भूमिहीन कृषि मजदूरी के सर्वे की तैयारी सहित अन्य विषयों पर विस्तार से जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल शंकरगढ़, राजपुर व रघुनाथनगर हेतु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया की प्रगति के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से जानकारी ली तथा भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने राजीव गांधी शिक्षा मिशन के उप अभियंता से अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में चल रहे निर्माण कार्यों के प्रगति की जानकारी ली तथा सभी निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण करते हुए समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह ने आगामी धान खरीदी हेतु किये गये तैयारी की जानकारी खाद्य अधिकारी एवं जिला विपणन अधिकारी से ली एवं समय पर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने महिला बाल विकास, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी से संबल योजना के तहत् चल रहे गतिविधियों के प्रगति की जानकारी ली। बैठक में श्रम विभाग तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दी गयी। तत्पश्चात् योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों से चर्चा की गयी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस.एस. पैंकरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक, डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक निकुंज सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed