बलौदाबाजार : दिशा समिति की बैठक 17 नवंबर को
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 17 नवंबर को दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत बलौदाबाजार के सभाकक्ष में आहूत की गई है. बैठक की अध्यक्षता लोकसभा सांसद श्री गुहाराम अजगले करेंगे। बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की जायेगी। दिशा समिति की बैठक में विचार के लिए 43 सूत्रीय कार्यसूची निर्धारित की गई है।