बैकुंठपुर : श्रद्धालुओं का अयोध्या भ्रमण : कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने मंगलमय यात्रा की दी शुभकामनाएं

आज जिले के 108 श्रद्धालु श्री रामलला दर्शन के लिए अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। कलेक्टरेट परिसर से कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने श्रीफल भेंटकर व हरी झंडी दिखाकर सफल यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए बस को रवाना की। इस अवसर पर पार्षद श्री अनिल खटिक, अपर कलेक्टर श्री अरुण मरकाम भी मौजूद थे।

धार्मिक उत्साह से भरे श्रद्धालु
श्रद्धालु श्री राम लला के दर्शन के लिए बेहद उत्साहित नजर आए। जय श्रीराम के उदघोष के साथ सुबह करीब 9 बजे दो बस अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए, जहां से वे विशेष ट्रेन द्वारा अयोध्या धाम पहुंचेंगे।

बता दें छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा स्थानीय निवासियों को अयोध्या धाम यात्रा की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से लागू की गई श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) यात्रा योजना 2024 के तहत जिले का आज यह तीसरा चरण था। आज के यात्रा में बैकुंठपुर व सोनहत विकासखण्ड सेव 55 पुरूष व 53 महिलाएं शामिल हैं। रवाना होने से पहले सभी श्रद्धालुओं की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की गई है साथ ही तीन अनुरक्षकदृ श्रीमती उषा सिंह, श्री रविशंकर पांडेय और श्री जगन्नाथ गुप्ता भी इस यात्रा में शामिल हैं।

सरकार के प्रयासों की सराहना
बैकुंठपुर विकासखंड के मण्डलपारा निवासी 73 वर्षीय श्री रविशंकर दुबे ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि विष्णु सरकार ने हमारे सपने को साकार किया है। वहीं पटना निवासी श्रीमती बिमला सोनी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अयोध्या जाने का जो सुख है, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।

श्रद्धालुओं की भावनाएं
सोनहत विकासखण्ड के ग्राम कैलाशपुर निवासी 64 वर्षीय श्री अहिबरन ने कहा कहा कि वे कभी नहीं सोचे थे कि वे भी अयोध्या तीर्थ कर सकेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की रामलला दर्शन योजना लागू करने के लिए धन्यवाद दिए।

बस को हरी झंडी दिखाने के दौरान बड़ी संख्या में यात्रियों के परिजन और विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने श्रद्धालुओं को सुखद यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed