ASI और आरक्षक पर रिश्वत मांगने का आरोप, महिला ने की एसपी से शिकायत
रायपुर। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पुलिसकर्मी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का ऑडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि जो आरक्षक पैसे की डिमांड कर रहा है वह आरंग थाने में पदस्थ है और चालान पेश करने के नाम पर पैसे की डिमांड कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार एक महिला के बेटा किसी मामले में आरोपी है। महिला ने बताया कि आरंग थाने में पदस्थ ASI विवेक बंजारे और प्रधान आरक्षक सुखदेव चालान पेश करने और हथकड़ी नहीं लगाने के नाम पर 20 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। मामले में आरोपी की मां ने ऑडियो के साथ की SP से शिकायत की है।