बीजापुर : बाढ़ कंट्रोल पर संपर्क करते ही पहुंचे नगर सेना की टीम गर्भवती महिला सहित अन्य ग्रामीणों को उफनते नदी नालों से कराया पार

बीजापुर में पिछले दिनों तेज बारिश से बाढ़ की स्थिति निर्मित हो चुकी थी अभी भी कई जगहो मे जल भराव की स्थिति निर्मित है। प्रशासन द्वारा पूरी सजगता से बाढ़ एवं आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से जन सामान्य को सहयोग पहुंचाया जा रहा है।
बाढ़ नियंत्रण कक्ष सातों दिन 24 घंटे कार्य कर रही है। सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के माध्यम से नोडल अधिकारी एवं एसडीएम बीजापुर को सूचना मिलने पर नगरसेना की टीम को त्वरित मौके पर ग्राम गुमरा भेजा गया जहां गर्भवती महिला श्रीमती रीता आलम सहित 11 ग्रामीणों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है।
इसी तरह स्वास्थ्य विभाग की सूचना पर ग्राम पंचायत रेड्डी के पदमूर गांव गर्भवती महिला श्रीमती सन्नी गोन्दे का भी रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू टीम में नगर सेना के जवान राजू वाचम, ताती हुंगा, रूपलाल बेलगाया, इंदर मांझी, ब्रम्हानंद कुंजाम, गोरला नारायण जिलयुस तिर्की निर्दोष बरला स्वास्थ्य विभाग के आरएचओ अनसूया राव एवं कोटवार कमलू हपका ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed