उत्तर बस्तर कांकेर : विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड परीक्षा 16 को
विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बार्ड परीक्षा बस्तर संभाग द्वारा विभिन्न विभागों के लिए तृतीय श्रेणी सहायक ग्रेड-3 के पदों पर भर्ती परीक्षा 16 जनवरी को पूर्वान्ह 11.45 से 02 बजे तक आयोजित की जायेगी, जिसमें कांकेर जिले के लगभग 5828 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थियों के लिए 18 विभिन्न परीक्षा केन्द्र बनाये गये है, जिसमे शासकीय भानुप्रतापदेव पीजी काॅलेज कांकेर में 600, शासकीय पाॅलिटेक्नीक काॅलेज नाथियानवागांव कांकेर में 300, शासकीय इंदरूकेंवट कन्या काॅलेज अलबेलापारा में 300, पण्डित विष्णुप्रसाद शर्मा शासकीय हायर सेकेडण्री स्कूल गोविंदपुर में 200, जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र (डाइट) कांकेर में 200, शासकीय नरहरदेव हायर सेकेण्डरी स्कूल कांकेर में 500, सेंट माईकल हायर सेकेण्डरी स्कूल गोविंदपुर में 600, शासकीय महिला आईटीआई कांकेर में 200, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल लट्टीपारा में 500, पैराडाइस हायर सेकेण्डरी स्कूल ईमलीपारा में 200, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगारभाट में 200, सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल गढपिछवाड़ी में 300, शासकीय कन्या हाॅस्टल हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगारभाट में 200, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिदेसर में 300, शासकीय शहीद गैंदसिंह काॅलेज चारामा में 500, शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल चारामा में 300, शासकीय आदर्श हायर सेकेण्डरी स्कूला लखनपुरी चारामा में 300 और शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल चारामा में 128 अभ्यार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र बनाये गयें है।