उत्तर बस्तर कांकेर : पोस्ट मैट्रिक (कॉलेज स्तर) छात्रवृत्ति हेतु नवीन पोर्टल में पंजीयन करने के निर्देश
कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, डीएड इत्यादि संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक (कॉलेज स्तर) छात्रवृत्ति स्वीकृति करने के लिए एनआईसी रायपुर द्वारा तैयार किये गये नवीन पोर्टल http://postmatric-scholarship.cg.nic.in पर आरक्षित वर्ग के पात्र विद्यार्थियों का पंजीयन तथा वेरिफिकेशन सुनिश्चित करने और स्वीकृति समय-सीमा में करते हुए की गई कार्यवाही तथा विद्यार्थियों की पंजीयन संबंधी जानकारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय को 20 नवम्बर तक उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली के नवीन गाईड अनुसार पोस्ट मैट्रिक (कॉलेज स्तर) छात्रवृत्ति वर्ष 2021-22 हेतु नवीन पोर्टल का निर्माण एनआईसी रायपुर द्वारा किया गया है। विद्यार्थियों के पंजीयन हेतु पोर्टल 01 नवम्बर से खोला गया है तथा 20 नवम्बर तक विद्यार्थियों के प्रस्तावों का वेरिफिकेशन कर भुगतान करने का निर्देश प्राप्त हुआ है।