रायपुर : गोबरा नवापारा में पांच हाईवा जब्त : रेत के अवैध परिवहन के मामले में खनिज विभाग की कार्रवाई

रायपुर जिले की खनिज विभाग की टीम ने 18-19 नवम्बर की दरम्यिानी रात में आकस्मिक रूप से गोबरा नवापारा इलाके में दबिस देकर रेत से भरी पांच हाईवा को जब्त कर थाने को सुपूर्द किए जाने की कार्रवाई की है। उक्त पांचों हाईवा के माध्यम से धमतरी और गरियाबंद जिले से आधी रात को रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था।
गौरतलब है कि रायपुर जिले में कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कड़ाई से रोक लगाने के लिए खनिज विभाग की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई एवं जांच पड़ताल का अभियान संचालित किया जा रहा है। उप संचालक खनिज श्री के.के. गोलघाटे ने बताया कि गोबरा नवापारा इलाके में रेत के अवैध परिवहन की धर-पकड़ के लिए 18 नवम्बर की रात को खनिज सुपरवाइजर सुनील दत्त शर्मा के नेतृत्व में संयुक्त टीम भेजी गई। इस टीम ने हाईवा क्रमांक सीजी 04 पीएन 2050, सीजी 04 एमएन 6829, सीजी 07 बीएस 1237, सीजी 04 पीवाय 2323 और हाईवा क्रमांक सीजी 09 जेआर 9918 को रेत का अवैध परिवहन करते पकड़ा और गोबरा नवापारा थाने को सुपूर्द किया। जब्त सभी हाईवा बेमेतरा और कवर्धा जिले की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *