छत्तीसगढ़: भाजपा से जुड़े एक युवक नेता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
भिलाई|भिलाई के मोहन नगर थाना क्षेत्र में भाजपा एक युवक नेता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक का नाम गोपाल सिंह राजपूत है. वह पिछले कार्यकाल में भाजयुमो का जिला कार्यकारिणी सदस्य था. वहीं अन्य हिंदू संगठनों व राजपूत समाज से जुड़ा हुआ था. मोहन नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मोहन नगर थाना के मुताबिक, भाजयुमो नेता गोपाल सिंह राजपूत रविवार रात करीब 11.15 बजे बाहर से घर आया. खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए गया. आज (सोमवार) सुबह करीब 8.30 बजे गोपाल के पिता नहाने के लिए ऊपर गए तो मुख्य दरवाजा बंद मिला. काफी देर तक आवाज दिया. बावजूद दरवाजा नहीं खुला तो गोपाल के बड़े भाई योगेश और छोटे भाई ने दरवाजे को धक्का देकर खोला. अंदर गए तो गोपाल फंदे पर झूल रहा था. परिजनों ने पुलिस को खुदकुशी की सूचना दी. पुलिस की टीम घर पहुंचकर शव का पंचनामा किया.
जांच अधिकारी ने बताया कि, गोपाल ने पीला, सफेद और काले रंग के गमछे को फांसी का फंदा बनाया. वह पंखे के हुक में झूल गया. उसके बाएं हाथ में कटे होने के निशान मिले हैं. स्पॉट पर खून भी मिला. हाथ को किससे काटा है, ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है. कमरे की छानबीन करने पर कुछ नहीं मिला. उसके कमरे से दो पेज में सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट की जांच जारी है|