स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता,एक दिन में मिले डेंगू के 22 नए मरीज
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को डेंगू के 22 नए मरीज मिले। जिसके बाद अब कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 195 हो गई है।डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है.
सबस ज्यादा केस वहीं रामकुंड में है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि डेंगू इस बार कहर बरपाएंगे। बताया कि हर तीसरे साल में डेंगू का प्रकोप रहता है।
बता दें कि 13 अगस्त से रायपुर नगर निगम के सभी 10 जोनों में मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा चिकित्सकों की टीम भेजकर नागरिकों की सुविधा की दृष्टि से निःशुल्क डेंगू जांच परीक्षण शिविर लगाया गया है. कोई भी नागरिक शिविर में जाकर अपनी निःशुल्क डेंगू जांच करवा सकते हैं. लगातार जिन क्षेत्रों में मरीज मिल रहे हैं, वहां ट्रेसिंग का कार्य कर रहे हैं. दवा का छिड़काव करवा रहे हैं. शिविर लगाकर टेस्ट भी किया जा रहा है