सोशल मीडिया पर की दोस्ती ,फिर किया युवती के साथ दुष्कर्म
इंटरनेट मीडिया इंस्टाग्राम में दोस्ती कर युवक ने युवती से दोस्ती की। फिर मौका पाकर कुछ दिन पहले उसे अपने कमरे में ले गया और उसके साथ जबरिया दुष्कर्म किया। इस मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार 20 वर्षीय युवती निजी संस्थान में काम करती है। वह तारबाहर क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के यहां रहती है। इस बीच जून 2020 में इंटरनेट मीडिया इंस्टाग्राम के जरिए युवती का परिचय टिकरापारा मन्न्ू चौक निवासी नवनीत तिर्की पिता रोशन तिर्की (21) से हुआ।
इस बीच वह जुलाई 2021 में युवक से उसका मुलाकात हुआ। फिर दोनों आपस में बातें करने लगे। बीते 14 अगस्त की रात नौ बजे युवती ड्यूटी कर अपने घर जा रही थी। तभी उसके मोबाइल पर मेसेज आया और युवक ने ब्लैकमेल कर धमकाते हुए उसे शिव टाकीज चौक के पास बुलाया। वहां से युवक उसे जबरिया अपने साथ टिकरापारा स्थित अपने कमरे में ले गया, जहां दरवाजा बंद कर दिया। इस दौरान युवती चिल्लाने की कोशिश करती रही। तब युवक ने उसे डरा धमका कर चुप करा दिया।
इस दौरान युवक ने उसके साथ जबरिया दुष्कर्म किया। फिर युवक ने उसके अंकसूची, एटीएम वगैरह ले लिया और रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। उसके चंगुल से छूटकर युवती ने अपने रिश्तेदार को आप बीती बताई। फिर इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली थाने पहुंची। उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित युवक नवनीत के खिलाफ धारा 342, 376 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में आरोपित युवक की तलाश में जुट गई है।