सूरजपुर : जिले में रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति से आम नागरिकों ने ली राहत की सॉस
जिला चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट के अभाव के कारण सोनोग्राफी संबंधित समस्त कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित हो रहा था, कार्य के प्रभावित होते देख जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देषन व जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव के मार्गदर्षन एवं सीएमएचओ डॉ. आर.एस. सिंह के सतत् प्रयास से जिला चिकित्सालय में एक रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति कर ली गई है। जिले में रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति से जिलेवासियों को सोनोग्राफी कराने हेतु अन्यंत्र कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है। उनके आर्थिक बोझ के साथ ही साथ उनकी समय की बचत हो रही है।
जिला चिकित्सालय सूरजपुर में सोनोग्राफी की सुविधा प्रत्येक दिवस प्रदाय की जा रही है। डॉ. आषीष कुमार चटोपाध्याय, रेडियोलॉजिस्ट ने अपनी उपस्थिति जिला चिकित्सालय सूरजपुर में दे दी है, तब से आज तक 97 लोगों का सोनोग्राफी इनके द्वारा किया गया है। यह सुविधा निरंतर आम नागरिकों के लिए जारी रहेगी। जिससे जिले में सोनोग्राफी से संबंधित कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इनके आने से आम नागरिकों को होने वाले कठिनाईयों से राहत मिल रही है।