सूरजपुर : कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर हेतु 25 पदों पर वैकेंसी
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर के द्वारा 21 दिसम्बर 2021 को समय 11.00 बजे से 2.00 बजे तक कार्यालय परिसर में प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया जाना है। जिसमें निजी क्षेत्र के नियोक्ता आई.आई.एफ. एल. समस्ता फाइनेंस लिमिटेड रायपुर, छ0ग0 के द्वारा कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर के 25 पदो पर भर्ती किया जाना है। कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण, आयु 18 से 30 वर्ष, कार्यस्थल छत्तीसगढ़ एवं संभावित वेतन 9570 रूपये प्रति माह तथा इंधन भत्ता व प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। आवेदक के पास वाहन चलाने की लाइसेंस तथा स्वयं की मोटर सायकल होना चाहिए।
ऐसे इच्छुक आवेदक जो उपरोक्त योग्यता रखते हैं वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड आदि की मूल प्रति एवं दो पासपोर्ट साईज के साथ 21 दिसम्बर को शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते है।