सूरजपुर : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय हेतु चयन परीक्षा 03 अप्रैल को
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संयुक्त प्रतापपुर एवं ओड़गी तथा एकलव्य आदर्श आवसीय विद्यालय कन्या प्रेमनगर में कक्षा 6 वीं प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 03 अप्रैल 2022 दिन रविवार को प्रातः 10ः30 से 12ः30 बजे तक जिला स्तर, ब्लॉक स्तर में आयोजित किया जायेगा। परीक्षा में जिले के अनुसूचित जनजाति वर्ग के इच्छुक छात्र-छात्राएं जो वर्ष 2021-22 में आयोजित कक्षा 5 वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए हो अथवा पूर्व वर्ष में कक्षा 5 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हो और जिनकी आयु 01 जुलाई 2022 को 10 से 13 वर्ष के मध्य हो वे आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र जिले के कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास सूरजपुर, प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर, प्रतापपुर, ओड़गी, प्रेमनगर एवं समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। यह आवेदन विभागीय वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in से डाउनलोड कर प्राप्त किया जा सकता है। भरे हुए आवेदन पत्र 10 मार्च 2022 तक उक्त कार्यालयों में पंजीकृत डाक से अथवा स्वयं जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।