सूरजपुर : अपर मुख्य सचिव ने माटी कला केंद्र का किया निरीक्षण
छत्तीसगढ़ शासन के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू ने तिलाई कछार स्थित माटी कला केंद्र का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने कारीगरों द्वारा बनाए जा रहे मिट्टी के विभिन्न उत्पादों का अवलोकन किया तथा अधिक से अधिक आमदनी प्राप्त हो इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार कर उत्पाद को बढ़ाने मोटिवेट किया। इस दौरान उन्होंने मिट्टी के बने कुल्हड़ से चाय का स्वाद भी लिया।
गौरतलब है कि माटी कला केंद्र में कारीगरों द्वारा विभिन्न आकार के थाली, कटोरी, छोटा कटोरी, चम्मच, गिलास, टी सेट, टीपॉट, मिल्कपॉट, शुगरपॉट, कप, प्लेट, पानी बोतल, हांडी, कुल्हड़ आदि का उत्पादन किया जा रहा है सभी सामग्रियों की अलग-अलग कीमत निर्धारित किया गया है। वर्तमान में शासकीय कार्यालयों, होटल एवं ढाबा में भी प्रयोग किया जाने लगा है। इस दौरान कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह, एसडीएम श्री रवि सिंह, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।