सुनवाई नहीं होने पर ग्रामीण ने की आत्महत्या की कोशिश
बालोद जिला कोर्ट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ग्रामीण ने सुसाइड की कोशिश की। ग्रामीण ने कृषि में उपयोग होने वाला केमिकल पीकर आत्महत्या की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार जिला कोर्ट में कुछ माह से ग्रामीण का सिविल केस चल रहा था। लेकिन मामले में बार-बार तारीख पर तारीख मिलने से ग्रामीण परेशान हो गया था। वहीं आज मामले की सुनवाई नहीं होने ग्रामीण ने आत्महत्या की कोशिश की। पुलिस ने ग्रामीण के पास से सुसाइड नोट बरामद किया है।