वापस प्रदेश लौटे नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ी ,किया गया सम्मानित
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से खिलाड़ी पटियाला पंजाब में नौ से 12 अगस्त तक आयोजित की गई सीनियर जूनियर एवं सब जूनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लेने पहुंचे थे। वहां से लौटे रायपुर जिला के खिलाड़ियों का रायपुर जिला भारोत्तोलन संघ द्वारा मंगलवार को जय सतनाम व्यायाम शाला में सम्मान किया गया। मालूम हो की नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रायपुर जिला के निम्नलिखित आठ खिलाड़ी और एक कोच भाग लिए थे। हंसराज मार्कण्डेय ,राजा भारत ,कोमल माहेश्वरी ,विजय कुमार महेश्वरी ,करण लहरे ,सुभाष लहरे ,भावेश सारंग ,लक्की मरकाम ,अजय दीप सारंग कोच ।
रायपुर जिला के कार्यकारी सदस्य भारतीय सेना के पूर्व सैनिक राजेश यादव ने पदक विजेता खिलाड़ी सुभाष लहरे और करण लहरे को 5-5 हजार रुपये नकद राशि देकर प्रोत्साहन बढ़ाया। वहीं जोरा कृषक नगर रायपुर के नरेश साहू ने दोनो खिलाड़ी को एक – एक हजार रुपए का पुरस्कार देकर प्रोत्साहन किया। अन्य खिलाड़ियों को पुष्प गुच्छ एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। सम्मान समारोह में रायपुर जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष राधे श्याम साहू , कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव उपाध्यक्ष चौतराम राम अग्रवाल, संगरत्न गेडाम कोषाध्यक्ष बुधराम सारंग एवं शशि साहू उपस्थित थे।