राष्ट्रपति चुनाव: छत्तीसगढ़ के 90 विधायकों ने डाले वोट, बैलेट बॉक्स लेकर अफसर जाएंगे दिल्ली, 21 को होगी गिनती
देश के 16वें राष्ट्रपति का भाग्य मतपेटी में कैद हो गया। सोमवार को सीएम भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मंत्री टीएस सिंहदेव, विधायक डॉ. रमन सिंह सहित 90 विधायकों ने मतदान किया।
देश के 16वें राष्ट्रपति का भाग्य मतपेटी (बैलेट बॉक्स) में कैद हो गया। सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मंत्री टीएस सिंहदेव, विधायक डॉ. रमन सिंह व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित सभी 90 विधायकों ने वोट डाले। मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ। मतदान के लिए तय समय शाम 5 बजे मतपेटी को सीलबंद किया गया। राष्ट्रपति चुनाव के लिए नियुक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सीलबंद मतपेटी को लेकर रात रात को नियमित विमान से नई दिल्ली जाएंगे। 21 जुलाई को मतों की गिनती होगी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन में बनाए गए स्ट्रांग-रूम से सोमवार सुबह मतपेटी को निकालकर मतदान कक्ष में रखा गया। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों एनडीए की द्रौपदी मुर्मू व यूपीए के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के पोलिंग एजेंट, निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर राकेश रंजन तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पी दयानंद की मौजूदगी में सीलबंद मतपेटी को खोला और जांचने के बाद मतदान के लिए रखा गया। सत्ता पक्ष के विधायक मोहित केरकेट्टा और विपक्ष के विधायक डॉ. कृष्ण मूर्ति बांधी भी उम्मीदवारों के एजेंट के तौर पर मौजूद रहे। शाम 5 बजे मतदान खत्म होने के बाद मतपेटी को सीलबंद किया गया।
किस पार्टी के कितने विधायक और सांसद
छत्तीसगढ़ के 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के पास 71 विधायक हैं। वहीं लोकसभा में 2 और राज्यसभा में 4 सांसद हैं। वहीं भाजपा के पास 14 विधायक, 9 लोकसभा सांसद और 1 राज्यसभा सांसद हैं। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसीजे) के 3 और बहुजन समाज पार्टी के 2 विधायक हैं। बसपा व जेसीसीजे ने NDA प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान किया है। ऐसे में 19 विधायक और 10 सांसदों के वोट एनडीए प्रत्याशी का समर्थन किया है।
छत्तीसगढ़ के विधायकों का वोट मूल्य 11610
राष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा एवं राज्यसभा के सांसदों और सभी राज्यों के विधायक मतदान करते हैं। राज्य की जनसंख्या के अनुपात में हर राज्य के विधायक के वोट का मूल्य अलग होता है। मौजूदा चुनाव में एक सांसद के मत का मूल्य 700 है। वहीं छत्तीसगढ़ के एक विधायक का मत मूल्य 129 है, यानी 90 विधायकों का कुल मत मूल्य 11,610 होता है। वर्तमान में 233 राज्यसभा सांसद, 543 लोकसभा सांसद एवं 4033 राज्य विधानसभाओं के सदस्यों सहित कुल 4809 सदस्यों ने वोट डाले। राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए से द्रौपदी मुर्मू तथा यूपीए से यशवंत सिन्हा उम्मीदवार हैं।