रायपुर : विश्व वन्यजीव दिवस: कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में प्रतियोगिता का आयोजन

विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान द्वारा 3 मार्च 2023 को स्कूली विद्यार्थियों के लिए चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। निदेशक कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान श्री धम्मशील गणवीर से प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यार्थियों की प्रविष्टियां दोपहर 3 बजे तक +918770665005 पर व्हाट्सएप्प के माध्यम से भेजे जा सकते हैं। दोनों प्रतियोगिताओं के विजेताओं को क्रमशः प्रथम पुरस्कार – 5000 रूपए, द्वितीय पुरस्कार – 3000 रूपए, तृतीय पुरस्कार – 2000 रूपए की राशि से पुरस्कृत किए जाएंगे। इनमें चित्रकला प्रतियोगिता अंतर्गत विषय ‘बस्तर के सांस्कृतिक उत्सव में प्रकृति और वन्यजीव का स्थान’ और भाषण प्रतियोगिता अंतर्गत विषय ‘साझेदारी से वन्यजीव संरक्षण’ (3 मिनट का वीडियो रिकॉर्डिंग) निर्धारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed