रायपुर : वन मंत्री श्री अकबर पंच कुण्डीय श्री सत चंडी महायज्ञ में शामिल हुए
मंत्री श्री अकबर ने पंच कुण्डीय श्री सत चंडी महायज्ञ में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना कर आशीर्वाद प्राप्त किया
मंत्री श्री अकबर ने गांव के विकास के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की
प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर बोड़ला विकासखंड के ग्राम गंडईखुर्द में आयोजित पंच कुण्डीय श्री सत चंडी महायज्ञ में शामिल हुए। मंत्री श्री अकबर ने पंच कुण्डीय श्री सत चंडी महायज्ञ में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने यज्ञ कुंड का परिक्रमा कर नारियल अर्पित किए। इस दौरान मंत्री श्री अकबर ने गांव के विकास के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष बोड़ला श्रीमती अमिता प्रभाती मरकाम,श्री नीलू चंद्रवंशी, श्री सनत जायसवाल, जिला कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष श्री चोवाराम साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधियो ने भी पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।