रायपुर : राज्यपाल सुश्री उइके से विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज राजभवन में के.के. मोदी विश्वविद्यालय, दुर्ग की कुलपति श्रीमती मोनिका सेठी, कलिंगा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार, कुलाधिपति डॉ. संदीप अरोरा एवं कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी, मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने मुलाकात की।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल सुश्री उइके ने भी सभी विश्वविद्यालयीन प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दीं।